MS Dhoni, Chris Gayle, ABD, 3 batsman who has smashed most sixes in IPL History | वनइंडिया हिंदी

2020-03-18 427

One of the reasons IPL has been incredibly successful and in its 12th season is the level of entertainment provided by the players. In T20s, there are few things more entertaining than a batsman hitting a bowler out of the park. And IPL has certainly has had its fair share of big-hitters who have cleared the boundary with utmost. The likes of Chris Gayle, David Warner, AB de Villiers all spring to mind.

आईपीएल के अब तक 12 सीजन खेले जा चुके हैं. दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में कई दिग्गज खिलाड़ी अपना जलवा बिखेर चुके हैं. ग्लैमर और पैसों से लबालब इस टूर्नामेंट में चौके-छक्के खूब लगते हैं. रोमांच अपनी हदें पार कर चुका होता है. आईपीएल ने खिलाड़ियों को एक ऐसा प्लेटफॉर्म दिया है. जिसकी वजह से वो करोड़पति बन सकते हैं. लेकिन, कमाने के लिए खिलाड़ियों को परफॉर्म करना होता है. खूब चौके-छक्के लगाने होते हैं. इसी सिलसिले में हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही उन धाकड़ बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने आईपीएल में लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के.

#ChrisGayle #IPL2020 #MSDhoni